गोलियां बरसा रहे शूटर पर टूट पड़ी, दबोचकर ही दम लिया

लखनऊ। एमिटी से लॉ की पढ़ाई कर रही शीना ने अपने पिता पर गोलियां बरसा रहे शूटर को मौके पर ही दबोच लिया। वो लगातार गोलियां बरसा रहा था परंतु शीना ने बजाए डरकर छिप जाने के, सामना किया। इस दौरान शूटर ने एक और मददगार को भी गोली मार दी।

चौक के बजाजा में नाजिम साहब के इमामबाड़े के एक हिस्से में शीना के पिता वकील तकी रजा रहते हैं। वह इमामबबाड़े के मुतवल्ली भी हैं। बगल में ही उनका अवध पब्लिक स्कूल है। उनके परिवार में पत्नी ज़ेबा के अलावा दो बेटियां शीना और ईंशिया हैं। शीना एमिटी से लॉ कर रही है। तकी मंगलवार सुबह सवा छह बजे बेटी शीना को कार चलाना सिखाने के लिए निकले थे। सात बजे तकी घर की ओर मुड़े।

वह गाड़ी चला रहे थे और शीना बगल में बैठी थी। कार जैसे ही घर के सामने गेट पर रुकी हेलमेट पहने एक शूटर पिस्टल लेकर आ गया। वह पहले से ही विक्टोरिया स्ट्रीट मोड़ पर अपने एक साथी के साथ बाइक पर बैठा था। दोनों ने हेलमेट लगा रखा था। इससे पहले कि तकी कुछ समझ पाते शूटर ने उनके सीने में बाईं तरफ और कनपटी पर गोली मार दी। उसने शीना पर भी फायरिंग की पर गोली उसे लगी नहीं।

शीना ने शोर मचाया और लईक पर झपटी। तब तक गेट के पास ही पान मसाले की दुकान लगा रहा मुन्ने भी लईक पर टूट पड़ा और उसकी गर्दन दबोच ली। लईक ने उस पर भी तीन फायर किया। एक गोली उसके पैर में लगी और दूसरी कनपटी को रगड़ती हुई निकल गई। तब तक शीना ने लईक के हाथ से पिस्टल छीन ली। मुन्ने से हाथापाई में लईक का हेलमेट निकल गया। तभी वहां से गुजर रहे दो बाइक सवारों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और हत्यारोपित लईक को गिरफ्तार कर पिस्टल कब्जे में ले ली। पुलिस को उसकी जेब से छह गोलियां भी मिली हैं। उधर, लईक के पकड़े जाते ही उसका बाइक सवार साथी वहां से भाग निकला। सीओ चौक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि हत्यारोपित लईक चौक कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उसका भाई अकील भी अपराधिक प्रवृत्ति का है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!