अहमदाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने दावा किया कि अगर वो बीजेपी में ही रहते तो संभवत: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। नब्बे के दशक में बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले वाघेला ने ये दावा किया।
खबरों के मुताबिक, बीजेपी की आंतरिक बैठक में मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने कहा कि वाघेला यदि बीजेपी में होते तो वह अभी गुजरात के मुख्यमंत्री होते, वाघेला इसी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वघेला ने दावा किया कि अगर वो बीजेपी में ही रहते तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। नब्बे के दशक में बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले वाघेला ने ये दावा किया।
गांधीनगर में संवाददाताओं से वाघेला ने कहा कि मैं आनंदीबेन से सहमत हूं। अगर मैं बीजेपी में ही रहता, तो सर (मोदी) कभी प्रधानमंत्री और आनंदीबेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री नहीं बन पातीं। उन्होंने कहा, लेकिन मैं सत्ता के लिए सार्वजनिक जीवन में नहीं हूं। यह आता-जाता रहता है।
गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता वाघेला ने कहा कि दरअसल आनंदीबेन कहना चाहती थीं कि, जिसने भी बीजेपी का दामन छोड़ा है, वह अच्छी स्थिति में नहीं है। लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जब मैं पार्टी में शामिल हुआ तो मुझे, सर्वाधिकार के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया।