भोपाल। अपने विवादास्पद बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र के दिग्गज नेताओं में शुमार कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को मनहूस करार दिया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि अगर मीडिया पूछे, राहुल गांधी को मनहूस क्यों कहा? विजयवर्गीय ने इसके तीन कारण गिनाए हैं।
- Reason 1.कांग्रेसी मित्र भले ही सार्वजानिक रूप से न कह पा रहे हों लेकिन अकेले में कहते हैं!
- Reason2. जबसे उन्होंने कांग्रेस का नेतृत्व संभाला है तब से कांग्रेस लगातार हारती जा रही है।
- Reason 3. उनके नेतृत्व में कांग्रेस के सांसदों की संख्या न्यूनतम स्कोर पर पहुंच गई है..!!
आखिर में कैलाश विजयवर्गीय लिखते हैं ‘कांग्रेस की इतनी बुरी हालत, तो 1977 जब इंदिरा जी के खिलाफ आपातकाल विरोधी लहर थी तब भी नही थी। इससे पहले उन्होंने लिखा ‘हिन्दी का भाषण पढ़कर नाटक कौन करता है सोनिया जी, देश की जनता सब जानती हैँ।
कांग्रेस के मनहूस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर घूस के आरोप लगाए हैं।कैलाश विजयवर्गीय फेसबुक पेज पर लिखते हैं देश में अप्रासंगिक हो चुकी कांग्रेस के पास न नेता है न नीति। कांग्रेस सालों से जो करती आई है वही शब्द उसके नेता राहुल गांधी की जुबां पर आए हैं। सुषमा जी का जीवन कांच की तरह पारदर्शी है।गांधी परिवार उन पर व्यक्तिगत आरोप लगाकर ओछी राजनीति कर रहा है।