दमोह। गढ़ाकोटा जिला सागर से बुधवार शाम चोरी गए बच्चे की लाश पथरिया थाना जिला दमोह के गांव सतौआ में शनिवार सुबह एक कुएं में उतराती हुई मिली। बच्चे के 9 वर्षीय पंकज पुत्र परसराम पटेल के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। माना जा रहा है कि उसकी हत्या कर लाश को कुएं में फैंका गया।
गौरतलब हो कि गढ़ाकोटा के ही सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाला पंकज शाम करीब चार बजे अपने घर पहुंचा था। जहां पर उसने स्कूल बैग रखा और बाहर खेलने चला गया। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसका अपहृरण कर लिया था। परिजन कुछ समझ पाते। इससे पहले पंकज के पिता परसराम के मोबाइल पर किसी ने फोन लगाकर चार लाख रुपये देने और उसके बाद ही पंकज को छोड़ने की बात की थी। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जबकि पंकज को पुलिस की अलग-अलग टीमें सर्चिंग कर रहीं थी।
रिश्तेदारों ने ही किया था पंकज का अपहरण
मूल रूप से सागर जिले के बछारा पिपारिया निवासी परसराम पटेल कुछ सालों से गढ़ाकोटा में किराए के मकान में रहते थे। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी आरएन तिवारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि पंकज का अपहरण उसके ही रिश्तेदारों ने किया था। उन्होंने बताया कि कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।