नक्सली हमले में भिंड का जवान शहीद

भिंड़। छत्‍तीसगढ़ के दरभा में हुए नक्‍सली हमले में भिंड़ निवासी एसटीएफ के असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर कृष्‍णपाल सिंह राजावत शहीद हो गए। नक्‍सलियों ने नेशनल हाईवे-33 पर एंबुश लगाकर एसटीएफ के दल पर फायरिंग की थी। एसटीएफ जवानों ने डटकर इसका जवाब दिया, जिसमें कृष्‍णपाल सिंह शहीद हो गए। 1995 में कृष्‍णपाल सिंह भिलाई में एसएएफ में भर्ती हुए थे।

देश की सुरक्षा से जुड़ा है शहीद का परिवार
कृष्‍णपाल सिंह राजावत का परिवार देश की सुरक्षा से जुड़ा है। उनके पिता मोहनसिंह राजावत आर्मी से रिटायर्ड हैं। तीन भाईयों में कृष्‍णपाल सबसे बड़े थे इनमें सबसे छोटा भाई भी सेना में हैं जो इस वक्‍त लेह में पदस्‍थ हैं। उनके माता-पिता इस वीरेंद्र नगर थाना सिटी कोतवाली में रहते हैं।

कृष्‍णपाल सिंह की पत्‍नी और दो बच्‍चे ग्‍वालियर में पिन्‍टोपार्क इलाके में एक किराए के मकान में रहते हैं। कृष्‍णपाल सिंह के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इलाके में भी शोक छा गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!