गोपालदास बैरागी/नीमच। शिक्षा विभाग में अध्यापक संवर्ग का संविलयन को लेकर, 13 सितम्बर को भोपाल में आज़ाद अध्यापक संघ के तत्वाधान में होने वाले प्रदेश व्यापी रैली व् विभिन्न आयोजन के सम्बन्ध में आज गांधी वाटिका जावद में चांदमल पाटीदार (जिलाध्यक्ष) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी जिसमे श्री पाटीदार ने अपने उद्धबोदन में बताया की मध्य प्रदेश शासन बिना विलम्ब अध्यापक को शिक्षा विभाग में संविलयन 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस) के पावन पर्व पर अध्यापको को सौगात देती है तो ठीक वर्ना भोपाल में 13 सितम्बर को प्रदेश के आज़ाद अध्यापको द्वारा महा रैली व् विभिन्न आयोजन के माध्यम से अध्यापक के अधिकारो हेतु आगाज़ किया जाएगा।
उक्त बैठक में राज्य अध्यापक संघ जावद ब्लॉक के अध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट,राजेन्द्र सिंह शक्तावत, आज़ाद अध्यापक संघ जावद ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुलाल पाटीदार ने भी अपने विचार रख 13 सितम्बर के आयोजन को सफल बनाने हेतु अपील की।
आज बैठक में पंकज गुर्जर, पवन जैन, बोरानाजी, पंकज साँवरिया, कमल अग्रवाल, पप्पूलाल धाकड़, मनोहरलाल बोहरा, दीपक टेलर, सलीम मंसूरी, विनोद राठौर, बाबूलाल मनावत, यशवंत टेलर, मुकेश भेपारिया, शैलेन्द्र चचेरिया आदि अध्यापक साथी विशेष रूप से उपस्थित रहे।