मंडला कलेक्टर ने शुरू किया प्रोजेक्ट 100 कलाम

मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य मण्डला जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने के लिए एक सराहनीय पहल शुरू की गई है. इसके तहत मंडला कलेक्टर ने प्रोजेक्ट 100 कलाम शुरू किया है।

बच्चों को सुनहरे भविष्य के लिए तैयार करने के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा दिलवाने के उद्देश्य से मंडला कलेक्टर लोकेश जाटव ने प्रोजेक्ट 100 कलाम शुरू किया गया है। पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी से प्रेरित होकर इस प्रोजेक्ट का नाम 100 कलाम रखा गया है।

इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कलेक्टर लोकेश जाटव ने बताया कि डॉ. कलाम ने खुद ग्रामीण परिवेश में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त की थी। मंडला जिले के भी 17 स्टूडेंट्स IIT,JEE परीक्षा के लिए पिछले साल सिलेक्ट हुए थे। इस तरह की प्रतिभा को जिले से निकलते देख ही उन्होंने प्रोजेक्ट 100 कलाम की शुरूआत की। जिसमें मेरिट के आधार पर 100 अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र छात्राओं का चयन किया गया है।

इन चयनित छात्र छात्राओं को प्रोजेक्ट के तहत नवरत्न उत्कृष्ट विद्यालय मण्डला में प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों को आवासीय सुविधा, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्पेशलिस्ट शिक्षकों द्वारा निशुल्क कोचिंग सहित और भी कई सुविधाएं दी जाएंगी। जिसके लिए कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को आदेश जारी कर दिए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!