भोपाल। एक शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ एफआईआर कराने वाले नगरनिगम कमिश्नर ने अपने खिलाफ छप रहीं खबरों पर प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए कहा कि मैं तो माधुरी ओर अमिताभ जैसा फेमस हो गया।
बता दें कि भोपाल नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी एस नायक को मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा है। आयोग ने एक महिला की शिकायत पर ये नोटिस जारी किया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि कमिश्नर ने उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई है।
कमिश्नर तेजस्वी एस नायक ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि यह उनके खिलाफ किसी की साजिश है और उन्होंने किसी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। कमिश्नर के मुताबिक अब तक उन्हें आयोग की तरह से भी कोई नोटिस नहीं मिला है। मीडिया में आ रही ख़बरों पर नायक का कहना है कि वे अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसे फेमस हो गए हैं।
