ग्वालियर। हाईकोर्ट में तैनात मप्र शासन के अधिकारियों ने संविदा शिक्षक भर्ती मामले में कलेक्टर भिंड के नाम जारी नोटिस शिवपुरी कलेक्टर को भेज दिया और एक बार फिर इस मामले में तारीख बढ़ गई। अगली तारीख 1 अक्टूबर है।
दरअसल रामवीर सहित अन्य लोगों ने अभिभाषक उमेश बौहरे के माध्यम से मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें संविदा शिक्षक वर्ग 1, 2 व 3 में हुई गड़बड़ियों की बात कही गई थी। इस मामले में हाईकोर्ट की युगलपीठ ने कलेक्टर भिंड को मार्कशीट वैरिफाई कर जवाब पेश करने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन बुधवार को सुनवाई के दौरान जब जवाब पेश नहीं हुआ तो हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। इस पर शासकीय अभिभाषक ने बताया कि भूलवश पत्र भिंड की जगह शिवपुरी कलेक्टर को भेज दिया गया है, जिसकी वजह से जवाब पेश नहीं हो सका है। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि 1 अक्टूबर को भिंड कलेक्टर जवाब पेश करें, नहीं तो सुनवाई के दौरान खुद उपस्थित रहें।
