भोपाल। शानोशौकत से भरी जिंदगी थी, कोई कमी नहीं थी फिर भी करोड़ों का लालच मन में आ गया और दोनों हाथों से भर भरकर काली कमाई की, लेकिन ये काली कमाई किस काम की, जिसके कारण मां अपनी बेटी की शादी में शामिल तक नहीं हो पाई। बेटी का कन्यादान हर मां बाप का सपना होता है लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि 300 करोड़ की संपत्ति के मालिक मां बाप अपनी ही बेटी का कन्यादान तो क्या, इंटरनेट पर शादी होते हुए भी नहीं देख पाए।
जी हां, हम बात कर रहे हैं जेल में बंद बर्खास्त महिला आईएएस टीनू जोशी की। उनके पति एवं बर्खास्त आईएएस अरविंद जोशी फरार हैं। अमेरिका में बेटी की शादी हुई लेकिन आशीर्वाद देने के लिए मां बाप ही नहीं थे।
जेल में बंद टीनू जोशी को पता था कि बेटी की शादी अमेरिका में है और उसे इसके लिए जमानत नहीं मिलेगी, इसलिए उसने इंटरनेट के जरिए बेटी की शादी होते देखने और आशीर्वाद देने की गुहार हाईकोर्ट को लगाई थी। कुछ खास डिमांड नहीं थी, टीनू जेल में ही रहती। इंटरनेट पर स्काइप के जरिए अपनी बेटी की शादी का लाइव वीडियो देख पाती और आशीर्वाद दे पाती लेकिन हाईकोर्ट ने इसकी इजाजत भी नहीं दी, क्योंकि पिछला रिकार्ड ही इतना खराब था।
पूर्व में टीनू जोशी को इलाज के नाम पर सशर्त अंतरिम जमानत दी गई थी। आवेदिका ने उस अवसर का लाभ बजाए इलाज के लिए उठाने के अन्य गतिविधियों के उठाया।
