भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर उनकी 15 सूत्रीय वाजिब मांगों को लेकर किये जाने वाले प्रांत व्यापी आंदोलन का समर्थन किया है।
आज यहां जारी अपने बयान में यादव ने कहा कि राज्य सरकार इन कर्मचारियों के वाजिब हितों के साथ खिलवाड़ करते हुए वादाखिलाफ भी कर रही है। अधिकारी, कर्मचारियों की लंबित मांगे राज्यशासन के समक्ष वर्षों से लंबित है, समय- समय पर कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार चर्चा के प्रयास किये गए किन्तु उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला है । लिहाजा, कर्मचारी संघ की सभी मांगों को कांग्रेस न्यायोचित मानते हुए उनके द्वारा किये जाने वाले प्रत्येक आंदोलन का समर्थन करती है ।
