लक्ष्मीकांत का वजन घटा, भंडारी डिप्रेशन में, सुधीर-संजीव पर कोई फर्क नहीं

भोपाल। व्यापमं घोटाले में सलाखों के पीछे दिन गुजार रहे पूर्वमंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का 9 किलो वजन कम हो गया है, लेकिन जुगाड़बाज सुधीर शर्मा एवं कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा। ना तौला घटा, ना मासा बढ़ा। जैसे जेल के बाहर थे, वैसे ही जेल के भीतर भी हैं।

इसके अलावा पुलिस महकमे के निलंबित आरआई अजय पंवार की तोंद जेल में पूरी तरह से गायब हो गई। फिटनेस प्रभावित होने से इन लोगों को कपड़े भी नए सिलवाने पड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछले एक साल में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का वजन 93 से घटकर 84 किलो हो गया है।

सेहत बना रहे हैं लक्ष्मीकांत
पूर्वमंत्री का वजन चिंता के कारण नहीं घटा बल्कि संतुलित खान-पान और कसरत (एक्सरसाइज) का नतीजा है। रोज सुबह उठते ही शर्मा एक घंटे कसरत करते हैं। एक्सरसाइज और योग कराने में पुराने कैदी मदद करते हैं। इसके बाद शर्मा स्नान-ध्यान कर पूजा-पाठ का दौर शुरू कर देते हैं। सुबह से न नाश्ता, न चाय। पूजा-पाठ का क्रम दोपहर भोजन समय के बाद तक चलता है।

सूत्र बताते हैं कि जेल में साथ रह रहे कैदियों से वे कहते हैं कि उन्होंने सारा ध्यान ईश्वर में लगा लिया है। ईश्वर को जो मंजूर होगा, वही होगा। हर मंगलवार को वे हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ सुंदरकाण्ड का पाठ करते हैं। पिछले दिनों गुप्त नवरात्र के दौरान उन्होंने अधिकांश समय देवी आराधना में लगाया।

पवार फिट, भंडारी अनफिट
निलंबित पुलिस रक्षित निरीक्षक अजय पंवार की सेहत में भी भारी सुधार हुआ है। जेल में आने के वक्त दिख रही पवार की तोंद अब गायब है। वे स्लिम ट्रिम हो गए हैं। सिर्फ खनन कारोबारी सुधीर शर्मा और कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना की सेहत में कोई बदलाव नहीं आया, वहीं अरविंदो मेडिकल कॉलेज के मालिक डॉ. विनोद भंडारी जरूर जमानत नहीं मिल पाने से डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं।

इनपुट: धनंजय प्रताप सिंह, पत्रकार, नवदुनिया भोपाल

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!