डिप्टीरेंजर की वर्दी फाड़कर ट्रेक्टर छुडा ले गया खनन माफिया

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरौरा खेत मे खनन माफियाओ द्वारा वनविभाग की टीम पर हमला कर ट्रेक्टर छुडा ले गया। खनन माफिया जिसमे डिप्टीरेंजर सहित तीन वनकर्मी घायल हो गये जिन्हे स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध मे पृथ्वीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एक ट्रेक्टर अवैध रुप से रेत बजरी भरकर जा रहा था। श्री स्वामी प्रसाद ने उसका पीछा कर ट्रक्टर को जब्त कर कार्रवाई कर पाते कि उससे पहले ट्रक्टर मालिक ने अपने गुर्गो के साथ हमला कर  ट्रेक्टर छुडा ले गया और डिप्टीरेंजर व अन्य वन कर्मियो के साथ मार पीट कर दी जिसमे डिप्टी रेंजर की बर्दी फाड दी और गंभीर चोटे पहुचाई। घायल अवस्था मे सभी को स्वास्थ केन्द्र पृथ्वीपुर मे भर्ती कराया है। सूचना पर आरोपियो ट्रेक्टर मलिक रगबीर पाल सहित लल्लू आदिवासी किशोरी आदिवासी लखनसिंह ठाकुर के खिलाफ धारा 353.186.332.506.294.427. के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी।

यहा आपको याद दिला दे कि जिले मे आये दिन खनन माफिया सक्रिय हैं। अबैध रुप से रेत बजरी से भरे चार पहिया वाहनों को पकडा जा रहा है लेकिन कार्रवाई शून्य नजर आ रही है। जिला खनिज अधिकारी व सत्ताधारी पार्टी के नेताओ की कृपापात्र से खनन माफिया आये दिन फलफूल रहा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!