नीमच। आगामी 16 अगस्त 15 को मध्य प्रदेश में अध्यापकों की विभिन्न समस्याओ के सन्दर्भ में भ्रमण पर " आज़ाद रथ " के नीमच जिले में आगमन को लेकर आज गांधी वाटिका नीमच में आज़ाद अध्यापक संघ के तत्वाधान में बैठक श्री चांदमल पाटीदार (जिलाध्यक्ष), की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है।
जिसमे 16 अगस्त को प्रात: 10 बजे गांधी वाटिका नीमच से आज़ाद रथ के साथ भव्य वाहन रैली नीमच में निकली जावेगी। तथा विधायक दिलीपसिंह जी परिहार को ज्ञापन प्रेषित कर अध्यापक समस्याओ से अवगत करवाया जावेगा। व वाहन रैली समापन स्थल पर अध्यापक स्नेह भोज का आयोजन भी सम्पन्न होगा। नीमच, जावद व् मनासा ब्लॉक अध्यक्षो सहित पवन जैन, दीपक टेलर, पंकज गुर्जर, संरथगिर गोस्वामी, दीपक सोलंकी, प्रकाश पाटीदार, गोर्धन सालवी, देवेन्द्रसिंह शक्तावत, बाबूलाल मनावत आदि ने नीमच जिले के समस्त अध्यापक बंधुओ से आग्रह किया है की जिले में हो रहे इस विशेष आयोजन में अपनी सहभागिता निभाकर इस भव्य रैली आयोजन को सफलता प्रदान करे।