5 राज्यों का मोस्टवांटेड भोला जाट मारा गया

भोपाल। मप्र की ग्वालियर पुलिस के लिए सिरदर्द और 5 राज्यों का मोस्टवांटेड भोला जाट ग्वालियर पुलिस को तो नहीं मिला ​लेकिन पता चला है कि अलीगढ़ पुलिस ने उसे एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। भोला ग्वालियर में हरेन्द्र राणा का साथी था और प्रॉपर्टी डीलर बिल्लू भदौरिया का मर्डर करने के बाद इस केस के गवाहों की हत्या करना चाहता था।

पिछले एक हफ्ते से ग्वालियर पुलिस भोला जाट की तलाश कर रही थी। पांच दिन पहले यह खबर भी लगी थी कि भोला ग्वालियर में आ गया है और उन गवाहों की हत्या करना चाहता है, जो उसके साथी हरेन्द्र राणा के खिलाफ कोर्ट में गवाही दे रहे हैं। इसके पहले भी भोला हरेन्द्र राणा के साथ ग्वालियर में प्रापर्टी डीलर बिल्लू भदौरिया की हत्या कर चुका है औऱ अब उसके भाई पंकज की भी हत्या करना चाहता है।

पुलिस का दावा है कि भोला ग्वालियर आया था, लेकिन कड़ी चौकसी देखकर भाग गया और बीती रात को अलीगढ़ पुलिस ने उसे मार गिराया।

पुलिस हिरासत से भागा था भोला
हरेंद्र राणा का साथी भोला जाट 27 मई को टुंडला, फिरोजाबाद में पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। इसके बाद से ही यूपी और ग्वालियर की पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। ग्वालियर में इसने दो साल पहले मुरार इलाके में प्रॉपर्टी डीलर बिल्लू भदौरिया की हत्या हरेंद्र राणा के साथ मिलकर की थी। फरार होने के बाद पुलिस को शंका थी कि यह ग्वालियर में अपने दोस्तों के पास रहने आएगा लेकिन इस बीच यह भी सूचना आई कि हरेंद्र राणा बिल्लू की हत्या के मामले में गवाह बिल्लू के भाई पंकज की हत्या करवाना चाहता है। इसके लिए भोला जाट व कुछ अन्य शूटरों को ग्वालियर भेजा था।

कई राज्यों में मामले दर्ज
भोला जाट के ऊपर केवल उप्र में नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान, हरियाणा और एनसीआर में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। ये बदमाश लोगों से धन की जमकर उगाही करते हैं औऱ यदि कोई नहीं देता तो अपहरण से लेकर उसकी हत्या करने से भी नहीं चूकते। पिछले वर्ष मई में इसी गिरोह से जुड़ा रहा हरेन्द्र राणा ग्वालियर पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़ा गया था। हरेन्द्र अभी उप्र की फर्रूखाबाद जेल में बंद है, लेकिन वह जेल से अपनी गतिविधिया जारी रखे हुए है। भोला जाट और ग्वालियर में मारा गया धर्मेन्द्र उसी के इशारे पर उन गवाहों को खत्म करना चाह रहे थे, जिन्होंने उसके खिलाफ गवाही दी थी।

कोर्ट के बाहर एक और गवाह की रैकी
हरेंद्र राणा और मनीष कोली गिरोह ने अभी भी गवाहों की रैकी करना नहीं छोड़ा है। इस मामले से जुड़े एक गवाह राजेंद्र भदौरिया ने पुलिस अफसरों को फोन करके बताया कि वह कोर्ट में अपने बेटे की हत्या के मामले की सुनवाई में आया था यहां कुछ लोग लगातार उसका पीछा कर रहे हैं और घूर रहे हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच के जवान न्यायालय के बाहर पहुंच गए और गवाह का पीछा करने वालों की वीडियो रिकॉर्डिंग की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!