राजेश शुक्ला/अनूपपुर। आदिवासी अंचल राजेन्द्र ग्राम की पंचायत परसेल के ग्राम मलैकी में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने अपने भाई के घर आई एक बहन और उसके भाई पर आसमान से बिजली आ गिरी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मलैकी गांव में अपने मामा के घर राखी में आयी लाला अपने चार माह के बालक को लेकर घर के भीतर चावल बीन रही थी। वहीं पर इसका चचेरा भाई फूलचंद्र उम्र 35 वर्ष बैठकर दीपक जला रहा था। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली इनके घर की छत पर आ गिरी। आकाशीय बिजली का प्रकोप इतना भयंकर था कि घर के अंदर बैठे दोनो भाई बहन घटना स्थल पर ही मौत के गाल में समा गये। इतना ही नहीं घर के बाहर रही मृतक भाई फूलचंद्र की पत्नी सुकवरिया बाई व उसकी छ: वर्षीय पुत्री भी गंभीर रूप से झुलस गये है।