भोपाल। तुलसी नगर स्थित सरकारी आवास में सिंचाई विभाग के एक क्लर्क की संदिग्ध मौत हो गई। उनका शव किचिन में पड़ा हुआ मिला, सर पर चोट का निशान है एवं घर का दरवाजा खुला हुआ था।
टीटी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जी-87/78 निवासी 58 वर्षीय महेश पांडे जल संसाधन विभाग में क्लर्क थे। बीते दो महीने से उनकी पत्नी और बेटा कोलार में रहने लगे हैं। उनके बेटे गौरव के मुताबिक एक दिन पहले उसके नाना की मौत हो गई थी। इसकी सूचना अपने पापा को देने वह रविवार दोपहर साढ़े चार बजे तुलसी नगर स्थित सरकारी आवास पर पहुंचा था। दरवाजा खुला था। अंदर गया तो देखा महेश पांडे किचन में गिरे थे। सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो चुकी थी। परिवार को बताने के बाद उसने इसकी जानकारी टीटी नगर पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। हालांकि, मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। टीटी नगर पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।