भोपाल। मप्र कर्मचारी मंच के बैनर तले राजधानी परियोजना प्रशासन(सीपीए) के दैवेभो कर्मचारियों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को धरना देकर प्रदर्शन किया। बिट्टन मार्केट स्थित सीपीए मुख्यालय के सामने दिए गए धरने में शामिल कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की। मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि दस साल पूरे करने वाले कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है। पीएफ कटौती, पेंशन समेत कई मांगें भी लंबित हैं। पंद्रह दिन में मांगें नहीं मानी गईं तो दोबारा आंदोलन किया जाएगा।