भोपाल। मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले सब इंजीनियरों ने सोमवार को धरना दिया। जवाहर चौक स्थित बारह दफ्तर परिसर में दिए गए धरने के दौरान संगठन ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी। उनका कहना है कि यदि सस्पेंड किए गए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों को बहाल नहीं किया गया तो काम बंद हड़ताल की जाएगी।
धरने के दौरान सभा हुई, जिसे संगठन के उप प्रांताध्यक्ष डीएस भदौरिया, महामंत्री अनुराग सिंह, पीडब्ल्यूडी समिति के प्रदेशाध्यक्ष आरके एस तोमर, जिलाध्यक्ष जीपी पाठक, कपिल त्यागी समेत कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि कई तरह के निर्माण कार्यों के मामले में असिस्टेंट इंजीनियरों, सब इंजीनियरों, एसडीओ आदि को बेवजह सस्पेंड किया गया। भोपाल के टीलाखेड़ी गांव सड़क मामले में सीनियर अधिकारियों की रिपोर्ट सही होने के बावजूद एसडीओ,असिस्टेंट इंजीनियर और सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया। इस तरह प्रदेश में 49 अधिकारियों को निलंबित किया गया। इन सभी को बहाल किया जाए।
जवाहर चौक स्थित बारह दफ्तर परिसर में सोमवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया।