धार। ज्ञानपुरा के कस्तूरबा गांधी हॉस्टल की सस्पेंडेड वार्डन को बहाल कराने के लिए छात्राओं ने इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर चक्काजाम कर डाला। बाद में जब प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तब छात्राओं ने जाम हटाया।
ये है घटनाक्रम
कस्तूरबा गंधी हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा के गर्भवती हो जाने का पता चला था। इस प्रकरण के प्रकाश में आते ही वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया। बाद में पता चला कि वह नाबालिग छात्रा गर्मियों की छुट्टी के दौरान अपने घर गई हुई थी। जहां उसके मां-बाप ने उसकी शादी करके कुछ दिनों के लिए ससुराल भेज दिया था। इसके बाद छात्रा गर्भवती हो गई और वापिस लौटने पर छात्रा फिर से हॉस्टल में रहने लगी।
जब इस मामले का खुलासा हुआ तो जिला प्रशासन ने दो महीने पहले हॉस्टल वॉर्डन गायत्री त्रिपाठी को निलंबित कर दिया। मामले की सच्चाई सामने आने के बाद सोमवार को छात्रावास की सैकड़ों छात्राएं जिला प्रशासन के निर्णय के विरोध में उतर आई। विरोध जताने के लिए उन्होंने सोमवार को इंदौर अहमदाबाद रोड पर चक्काजाम कर दिया।