ड्रामेबाज है सुषमा स्वराज: सोनिया गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लेकर शुक्रवार को तीखे बयान दिए। प्रेसिडेंट सोनिया गांधी ने सुषमा को ड्रामेबाज बताया। वहीं, कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने सवाल किया- ललित मोदी की मदद के बदले सुषमा स्वराज को कितने पैसे मिले थे? जब बयानबाजी तेज हुई तो भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभाला। कहा- क्या यही संस्कार राहुल अपनी कांग्रेस को देना चाहते हैं? और सोनियाजी के लिए डेढ़ मिनट की टीवी पर बाइट देना आसान है, बिना पेपर के डेढ़ घंटा भाषण देना मुश्किल है।

बता दें कि अपने 25 सांसदों के 5 दिन के सस्पेंशन के खिलाफ कांग्रेस लोकसभा की कार्यवाही का बायकॉट कर रही है। इन सांसदों ने ललितगेट मुद्दे पर सुषमा के इस्तीफे की मांग के विरोध में हंगामा किया था। इसी के चलते स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्हें सस्पेंड किया था। इस बीच, शुक्रवार को भी संसद के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। एनसीपी, लेफ्ट और जदयू ने भी इसमें हिस्सा लिया। वहीं, सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी सुषमा स्वराज के गुरुवार को दिए बयान से संतुष्ट है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!