व्यापमं: एक्सपर्ट पैनल मेंबर की पत्नी की संदिग्ध मौत

भोपाल। व्यापमं के एक्सपर्ट पैनल में बतौर सदस्य शामिल रहे जितेन्द्र शर्मा की पत्नी रूपल शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई। उनकी लाश फांसी पर झुलती हुई मिली है। यह मौत संदिग्ध इसलिए हो गई क्योंकि ना तो वहां से कोई सुसाइड नोट मिला और ना परिजन कुछ बोल रहे हैं। परिजनों की चुप्पी ही इस मौत को संदिग्ध बना रही है।

व्यापमं के एक्सपर्ट पैनल में शामिल रहे और वर्तमान में आईपर कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र शर्मा की पत्नी रूपल शर्मा (31) ने फांसी लगाकर गुरुवार को आत्महत्या कर ली। रूपल के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के 20 घंटे बाद भी पुलिस यह पता नहीं कर पाई कि आखिर रूपल ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की?

मीरा कॉम्पलेक्स, एमपी नगर जोन-2 में रहने वाले जितेंद्र शर्मा की पत्नी रूपल शर्मा ने गुरुवार शाम 3 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रूपल को नर्मदा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

रूपल मूल रूप से जूनागढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने साइकोलॉजी से एमए किया था। उनके पिता डाक्टर हैं। तीन साल पहले रूपल की शादी जितेंद्र शर्मा से हुई। उनका 2 साल का लड़का भी है। रूपल का भाई प्रखर अपनी बहन के पास रहकर ही कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहा था।

पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। रूपल का कोई भी रिश्तेदार यह बताने को तैयार नहीं है कि आखिर उन्होंने आत्महत्या क्यों की? रूपल का सगा भाई प्रखर उपाध्याय घटना के समय बहन के घर पर ही था, लेकिन वह भी कुछ बताने को तैयार नहीं है।

एमबीए परीक्षा के एक्सपर्ट पैनल में मेंबर थे जितेंद्र
4 साल पहले तक व्यापमं एमबीए की परीक्षा भी कराता था। जितेंद्र ने पीजी एमबीए से की थी। इसीलिए वह एमबीए के एक्सपर्ट पैनल में शामिल थे। एक्सपर्ट पैनल का काम उस सब्जेक्ट का पेपर सेट करना होता है। जिस संस्थान में जितेंद्र काम करते हैं, उसमें दिए गए अपने प्रोफाइल में उन्होंने बताया है कि वह व्यापमं के एक्सपर्ट पैनल में शामिल थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!