मानपुर/उमरिया। विगत दिवस विकासखण्ड मुख्यालय मानपुर में 16.08.2015 को आजाद अध्यापक संघ जिला उमरिया के जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार चतुर्वेदी एवं ब्लाक अध्यक्ष मानपुर श्री अषोक गौतम की अध्यक्षता में अध्यापक संघ की बैठक बी0आर0सी0 मानपुर में आयोजित की गई।
बैठक में मानपुर विकासखण्ड के समस्त अध्यापक भारी संख्या में उपस्थित हुये। बैठक में अध्यापक संवर्ग की विभिन्न मुदों पर चर्चा की गई। षिक्षा विभाग में संविलियन, छटवे वेतनमान की माॅग, स्वतंत्र स्थानान्तरण नीति, 05 सितम्बर 2015 षिक्षक दिवस को भोपाल रैली में माॅगों के समर्थन में ष्षामिल होने हेतु आग्रह, अध्यापक संवर्ग की पदोन्नति, क्रमोन्नति, संविदा अवधि को कम किया जाना, अध्यापक संवर्ग में संविलियन के दौरान एक अतिरिक्त वेतन वृद्वि का वरिष्ठ कार्यालय द्वारा स्पष्ट आदेष प्रसारित किया जाना, संविलियन एरियर, अध्यापको को बी0एल0ओ0 कार्य से मुक्ति आदि बिन्दुओ पर चर्चा की गई।
उपरोक्त बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हेतु 23 अगस्त 2015 को उमरिया स्टेडियम में जिला स्तरीय आजाद अध्यापक संघ की वृहद बैठक आयोजित की गई है। उमरिया जिले के तीनों विकासखण्डों मानपुर,पाली,करकेली के अध्यापकों, गुरूजी,संविदा षिक्षकों से भारी संख्या में जिला स्तरीय बैठक में उपस्थित होने हेेेेेतु अपील की गई है। मानपुर की बैठक में श्री अयोध्या कुषवाहा बीएसी0, धनंजय सोनवाने, संजय षुक्ला, किरण गुप्ता बीजीसी0, संजय त्रिपाठी, धनंजय कुषवाहा बीएसी0, के0बी0सिंह, दादूराम सेन बीएसी0, हेतराम यादव ,आदि सहित अनेक अध्यापक उपस्थित हुए।