भोपाल। बीजेपी ने प्रदेश सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों गोपाल भार्गव एवं नरोत्तम मिश्रा को तलब किया। दोनों पार्टी दफ्तर पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन से बात की।
बता दें कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने पिछले दिनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मामले में अपनी ही सरकार का मुखर विरोध किया था और इससे पहले उन्होंने दिल्ली के लिए एक विशेष यात्रा भी की थी।
स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा पेडन्यूज के मामले में फंसे हुए हैं। इसके अलावा डीमेट घोटाले को संरक्षण देने का आरोप भी मिश्रा पर है। व्यापमं घोटाले में शिवराज के बाद यदि कोई सीधे निशाने पर आने वाला है तो वो स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ही हैं। इनके खिलाफ कई फाइलें तैयार हैं, परंतु विरोधी फिलहाल पब्लिक का फोकस शिवराज पर बनाए रखना चाहती है इसलिए मिश्राजी सुरक्षित चल रहे हैं।
दो पूर्व मंत्रियों को भी बुलाया
भाजपा ने शिवराज सरकार के 2 पूर्व मंत्रियों को भी बातचीत के लिए बुलाया था।
पूर्व मंत्री रंजना बघेल और नानाभाऊ मोहोड़ ने बीजेपी आॅफिस आकर बातचीत की। माना जा रहा है कि दोनों नए विस्तार में कुर्सियां पाना चाहते हैं। इसी संदर्भ में दोनों ने अपनी बात रखी है।