नई दिल्ली। नजफगढ़ क्षेत्र में कक्षा 9 के स्टूडेंट्स से मिलकर अपने ही क्लास मॉनीटर की हत्या कर दी। इस वारदात के लिए स्टूडेंट्स गैंग बनाकर आए थे और सुबह से ही फिराक में घूम रहे थे। शाम को मौका मिलते ही उन्होंने मर्डर कर दिया।
दरअसल 9वीं क्लास में पढ़ने वाला शुभम जिंदल को क्लास का मॉनिटर बनाया गया था, जिसे क्लास टीचर ने शैतानी करने वाले बच्चों के नाम नोट करने को कहा, शुभम ने बच्चों के नाम टीचर को दे दिए जिस पर शनिवार को टीचर ने बच्चों की पिटाई लगा दी, इस बात से नाराज छात्रों ने शुभम को धमकी दी के बाहर मिलेगा तो बताएंगे।
इसके बाद रविवार को सुबह से ही लड़कों ने शुभम के घर के चक्कर लगाने शुरू कर दिया, वो 4 बार आए शुभम घर पर नहीं था। शाम 6 बजे, वो शुभम को पिज्जा खिलाने के बहाने घर के पास के पार्क में ले गए, उसके बाद शुभम घर नहीं लौटा, रात में पता चला के शुभम की हत्या कर दी गई है।