उज्जैन। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के एक नेता पर पिस्तौल तान दी। बात यहीं नहीं रुकी। बदले में नेताजी के समर्थकों ने विधायक के आफिस में पथराव किया और थाने के सामने घेराव भी किया। पुलिस को लाठीचार्ज कर भाजपाईयों को भगाना पड़ा और यह सारा घटनाक्रम केंद्रिय मंत्री थावरचंद गहलोत की मौजूदगी में हुआ।
वाकया उस वक्त का है जब कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद किसी बात को लकेर घट्टिया से बीजेपी विधायक सतीश मालवीय और बीजेपी नेता भंवर सिंह चौधरी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, बीजेपी विधायक ने बीजेपी नेता को जमकर गालियां दीं और पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दे डाली। विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ और विवाद के बाद विधायक सतीश मालवीय के फ्री गंज इलाके के ऑफिस पर कुछ लोग ने पथराव कर दिया। पथराव में दो लोग घायल हुए हैं। थाने पहुंचे बीजेपी नेता भंवर सिंह चौधरी और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। जिन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस को हलका बल प्रयोग भी करना पड़ा।