अचानक नदी में कूद गई डॉक्टर की पत्नी

इंदौर। खरगौन के प्रतिष्ठित डॉक्टर हरीश सोनी की पत्नी मेघा उम्र 26 वर्ष ने बीमारी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। मेघा खुद एक कोचिंग सेंटर का संचालन करती थी।

पुलिस ने बताया कि शहर के शास्त्री नगर निवासी डॉक्टर हरीश सोनी की पत्नी मेघा(26) शनिवार सुबह घर से इंदौर के लिए यह कहकर निकली कि वे एमफिल का फार्म भरने जा रहीं हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, इंदौर से लौटते समय महिला मेघा खलघाट में उतरीं और उन्होंने वहां नाश्ता करके विश्राम किया। फिर अचानक नर्मदा नदी पर बने एसईडब्ल्यू के पुल से छलांग लगा दी। जहां आसपास से गुजर रहे लोगों ने बड़ी मुश्किल से शव को निकाला और पुलिस को सूचित किया।

पुलिस के आने के बाद शव को धामनोद अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पोस्टमार्टम किया गया। मृतका मेघा के पर्स से मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस उनके पति को सूचना दी। जिसके बाद परिजन वहां धामनोद पहुंचे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!