भड़का पाकिस्तान, परमाणु बम दिखाया

इस्लामाबाद। एनएसए स्तर की वार्ता रद्द करने वाले पाकिस्तान ने इसके लिए भारत पर ही ठीकरा फोड़ा है। पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने बातचीत रद्द होने के लिए भारत के रवैये को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ऐसा बर्ताव कर रही है, जैसे वह क्षेत्रीय सुपर पावर हो।

पाकिस्तानी दैनिक डॉन के मुताबिक सरताज अजीज ने रविवार को कहा, 'मोदी का भारत ऐसे बर्ताव कर रहा है, जैसे वह क्षेत्रीय सुपर पावर हो लेकिन हम परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्र हैं और हमें पता है कि अपने हितों की रक्षा कैसे करनी है।' यही नहीं अजीज ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत को उल्टे घेरने का प्रयास करते हुए कहा कि हमारे पास इस बात के पूरे सबूत हैं कि कैसे भारतीय एजेंसी रॉ पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने के काम में लगी है।

अजीज ने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की ही तर्ज पर कहा कि पाकिस्तान के पास इस बात के सबूत हैं कि भारत कैसे उसके यहां आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है लेकिन भारत की ओर से लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए अजीज ने इन्हें सिर्फ प्रोपेंगेंडा करार दिया। शरीफ के सलाहकार ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ प्रोपेंगेंडा भारतीयों के लिए सबूत देने से ज्यादा अहम है।'

कश्मीर मुद्दे पर बातचीत न करने की भारत की शर्त को लेकर अजीज ने कहा, 'यदि भारत के लिए कश्मीर कोई मुद्दा ही नहीं है तो फिर उसने अपने कब्जे वाले हिस्से में सात लाख सैनिकों को क्यों तैनात कर रखा है।' अजीज ने जम्मू-कश्मीर में भारत से जनमत संग्रह कराए जाने की भी मांग की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!