10वीं-12वीं स्कूलों में NCC पाठ्यक्रम शुरू

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से एनसीसी पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम सभी स्कूलों में ऐच्छिक विषय के रूप में रहेगा। मंडल की कार्यपालिका समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मध्य प्रदेश सहित देश के कुछ और राज्यों में ऐसे युवा नहीं मिल रहे हैं, जो सुरक्षा बलों के मापदंडों पर खरे उतरते हैं।

इस स्थिति को देखते हुए एनसीसी निदेशालय ने हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है, जिसे सीबीएसई वर्ष 2013 में ऐच्छिक विषय के रूप में लागू कर चुका है। निदेशालय ने मंडल को भी यह प्रस्ताव भेजा था। जिसका मंडल की विषय समिति ने परीक्षण किया और प्रदेश में लागू करने की अनुशंसा की। विषय समिति की अनुशंसा के साथ मंडल ने कार्यपालिका समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा था। जिसे मंजूरी दे दी गई है। बैठक 7 अगस्त को आयोजित की गई थी। जिसके मिनिट्स अब जारी किए गए हैं।

एनसीसी के अधिकारी पढ़ाएंगे
स्कूल स्तर पर पाठ्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी खुद एनसीसी अधिकारी संभालेंगे। सूत्र बताते हैं कि इसके लिए हर हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के खेल शिक्षक को आवश्यक प्रशिक्षण देकर पाठ्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बीच-बीच में एनसीसी के अधिकारी पाठ्यक्रम का जायजा भी लेंगे। पाठ्यक्रम में थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल का हिस्सा है।

इसलिए पड़ी जरूरत
अव्वल तो सेना को मध्य प्रदेश से युवा नहीं मिल रहे हैं। इतने पर ही वर्तमान परिवेश में स्कूल भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रहे हैं। जिसे देखते हुए छात्रों को सैनिक गतिविधि से जोड़ने के इरादे से एनसीसी पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है। ताकि छात्र अभी से खुद और देश की सुरक्षा के लिए संवेदनशील बन जाएं। इससे भविष्य में सेना को मापदंड के मुताबिक युवा मिल सकेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!