भोपाल। भोपाल के एमबीएम कॉलेज में स्टूडेंट्स ने आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 'स्मार्टफोन' वाली योजना से नाराज थे। उनका कहना है कि घोषणा तो कर दी लेकिन स्मार्टफोन कहां हैं।
छात्रों ने कहा कि मार्च में सभी कॉलेजों में स्मार्ट फोन वितरित करने के आदेश दे दिए गए थे। मगर अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। जबकि कई बार पहले भी विरोध हम लोग कर चुके है। सरकार ऐसा लगता है कि नींद में है। हम ने प्रदर्शन करने से पहले कई बार संबंधित लोगों से बातचीत भी करनी चाहिए। मगर हर जगह से निराशा ही हाथ लगी है। मंत्री और सीएम घोषणा तो करते है मगर उन पर काम नहीं करते है। जब सरकार को वोट चाहिए थे तो ऐसी घोषणा युवा वोटरों को लुभाने के लिए की गई थी। जब सरकार बन गई है तो सीएम अपने हाथ पीछे खींच रहे हैं।
एमपी को छोड़कर देखा जाए तो बाकि राज्यों में ऐसी योजनाओं का लाभ छात्रों को मिला है। साथ ही सरकार किसी क्वालिटी के स्मार्ट फोन देंगी ये भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। वहीं इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि ये बात सहीं है कि स्मार्ट फोन मिलने में देरी हो गई है लेकिन फोन नहीं मिलेंगे ये बात गलत है। सरकार को अपने वादे याद है और उन्हें पूरा भी किया जा रहा है।