भोपाल। होशंगाबाद रोड से किडनेप हुए छात्र निशांत झोपे के किडनेपर का स्कैच जारी किया गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके पास इस व्यक्ति के संदर्भ में कोई भी जानकारी हो तो कृपया पुलिस को सूचित करें।
भोपाल पुलिस ने निशांत झोपे अपहरण में आरोपियों की तलाश में सीहोर में फर्जी सिम बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ कर अपहरण के अरोपियों के चेहरे का स्कैच तैयार किया गया है। जिसके आधार पर पुलिस आगे कि जांच मे जुटी है। पुलिस ने अपहरण के पीछे परिचितों और करीबियों को हांथ बताया है। पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।