भोपाल। शिवराज को भले ही व्यापमं के दाग मंजूर ना हों परंतु वक्त को कुछ और ही मंजूर है। आज सफाई के दौरान व्यापमं के कबाड़ से 12 लाख रुपए नगद और एक चैक बरामद हुआ। मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी अज्ञात शक्तिशाली के आदेश का इंतजार कर रही थी। उसने इस घटनाक्रम को किसी भी सरकारी कागज में दर्ज नहीं किया है।
बताया जा रहा है कि जिस टेबल की दराज से एक पॉलिथिम में बंद 11 लाख 90 हजार रुपए मिले हैं उस पर नितिन महिंद्रा बैठा करते थे। इस दराज से कुछ और कागजात व एक चैक भी मिला है। चैक भी नितिन महिंद्रा के नाम ही है। इस घटनाक्रम के बाद व्यापमं से लेकर सीएम हाउस तक सन्नाटा पसरा हुआ है। फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा। देखते हैं आने वाला मंगलवार क्या नया ट्विस्ट लेकर आता है। फिलहाल तो बस इतना कहा जा रहा है कि जिस टैबल पर बैठा आदमी 12 लाख रुपए नगदी साथ ले जाना ही भूल गया, जरा सोचिए वहां नोटों की कैसी बारिश होती होगी।