अब कच्चे व्यापारियों को भी मिलेगा सस्ता ब्याज

नई दिल्ली। स्मॉल स्केल बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार तरह-तरह से प्रयास कर रही है। फाइनैंस की सुविधा से वंचित रहने वाले लोगों के लिए शुरू हुई मुद्रा योजना के तहत मार्च तक 1 लाख करोड़ रुपये तक का लोन वितरित करने की योजना है। इसके तहत, 25 सितंबर से एक मुहिम शुरू करने का विचार है।

फाइनैंस की सुविधा से वंचित छोटे व्यवसायिक वर्ग को कर्ज मुहैया कराने के लिए वित्त मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कर्ज वितरण का एक महीने का अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। मंत्रालय को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज वितरित किया जाएगा।

वित्तीय सेवा सचिव हसमुख अधिया ने कहा 'हमने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र के बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण विकास बैंकों और विदेशी बैंकों के लिए लक्ष्य तय किए हैं और हमें उम्मीद है कि पिछले साल के मुकाबले इस खंड में कर्ज वितरण दोगुना होकर चालू वित्त वर्ष में बढ़कर एक लाख करोड़ हो जाएगा।' मुंबई में सिडबी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी इस बारे में बात कही थी।

क्या है योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल में योजना का उद्घाटन किया था। उसके बाद से योजना के तहत 20 लाख लोगों को 14,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया जा चुका है। उन्होंने कहा 'सितंबर महीने में हम एक अभियान शुरू करने की योजना बना रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इसी महीने 20-25 लाख नए कर्ज दिए जाएंगे।'

छोटे व्यापारियों पर ध्यान
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे उद्यमियों को 50,000 से 10 लाख रुपये तक के ऋण दिए जाते हैं। लघु इकाई विकास एवं पुनर्वित्त एजेंसी लिमिटेड (मुद्रा) का ध्यान 5.75 करोड़ स्व-रोजगार से जुड़े लोगों पर केंद्रित है, जिनमें 11 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन होता है और 12 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अभियान के तहत सब्जी विक्रेता, नाई, रिक्शा चालक, वाहन मरम्मत, फिटर और इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाली सेवा क्षेत्र की इकाइयों को 50,000 रुपये तक का कर्ज देने की योजना है।

सचिव ने कहा कि करीब 12 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के साथ इस ऋण का स्वरूप बेहद आसान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इसलिए छोटे कारोबारियों के लिए ऋण का आकलन दैनिक आधार पर किया जाता है और यह सभी बैंकों की शाखाओं में एक प्रतिशत प्रति माह की ब्याज दर पर उपलब्ध है। अधिया ने कहा कि ऋण का कुछ हिस्सा मुद्रा क्रेडिट कार्ड के रूप में कार्य पूंजी के लिए दिया जाएगा, जिस पर सिर्फ उपयोग की गई राशि पर ही ब्याज लगाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभार्थी सूक्ष्म इकाइयों की वृद्धि और कोष की जरूरत के चरण को रेखांकित करता है।
शिशु के तहत 50,000 तक
किशोर के तहत 50,000 से पांच लाख रुपये तक
तरुण योजना के तहत पांच लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा।
मुद्रा के तहत छोटे उद्यमियों को मिलता है कर्ज
स्व-रोजगार से जुड़े लोगों पर ध्यान रहेगा केंद्रित
11 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन
12 करोड़ लोग जुड़े हैं इन रोजगार में
सब्जी विक्रेता, नाई, रिक्शा चालक, वाहन मरम्मत, फिटर, इलेक्ट्रिशियन को मिलेगा 50,000 तक का लोन
12 प्रतिशत की सालान ब्याज दर से मिलेगा लोन
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!