अन्ना नगर में छात्रा की हत्या, चक्काजाम, हंगामा

भोपाल। अन्ना नगर में एक युवक ने कुल्हाड़ी मारकर एक छात्रा की हत्या कर दी। इस घटना के बाद अन्ना नगर के लोगों ने चक्काजाम कर डाला। प्रदर्शनकारी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। घटना रविवार की है, जबकि छात्रा की इलाज के दौरान मौत सोमवार को हुई। इसी के बाद प्रदर्शन शुरू हो गया।

अन्नानगर में रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा पर रविवार की शाम को सुनील नामक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।  घायल युवती का नर्मदा अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा था। सोमवार शाम को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।

आरोपी सुनील ने छात्रा को बचाने आई मां पर भी कुल्हाड़ी से वार किया था। छात्रा की मां का फिल्हाल हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं गोविंदनगर थाने की पुलिस ने जहां पहले आरोपी सुनील के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, वहीं अब छात्रा की मौत के बाद पुलिस उसमें हत्या की धारा को जोड़ेगी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक छात्रा से इकतरफा प्यार करता था और छात्रा की शादी कहीं और तय हो गई थी। इसी से गुस्साए युवक ने हमला कर दिया। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!