भोपाल। चलती ट्रेन में केबीनेट मंत्री जयंत मलैया एवं उनकी पत्नी सुधा मलैया को लूटने वाला बदमाश पंजाब से अरेस्ट कर लिया गया। बदमाश यहां ज्वेलरी शॉप चलाता था एवं लालबत्ती वाली कार में घूमता था। यह गिरफ्तारी यूपी पुलिस की एसटीएफ एवं जीआरपी ने मिलकर की है।
18 मार्च को निजामुद्दीन एक्सप्रेस में भोपाल से दिल्ली आ रहे मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया के साथ लूट की वारदात हुई थी। जोगेंद्र पर 10 हजार रुपये का इनाम था। जोगेंद्र अपने गैंग के साथ ट्रेनों में गहनों की लूटपाट करता था। इसके अलावा वह पंजाब में एक ज्वैलरी शॉप चलाता है और लाल बत्ती की गाड़ियों में घूमता है। पुलिस के मुताबिक जोगेंद्र विदेश भागने की तैयारी में था, इसके लिये उसने पासपोर्ट भी बनवा रखा था।