भोपाल। कुछ समय पहले तक स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के यहां बतौर नौकर काम करने वाला डॉ धर्मनारायण शर्मा 100 करोड़ का आसामी बताया जा रहा है। आरोप है कि डॉ. शर्मा मंत्रीजी की कृपा से राजस्तरीय कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान में डायरेक्टर बन गए थे। इन दिनों वो इसी पोस्ट पर नौकरी कर रहे हैं। लोकायुक्त पुलिस उनकी अकूत संपत्ति की लिस्ट बनाने में जुटी हुई है।
डॉ डीएन शर्मा, ग्वालियर के पास घाटीगांव के पास धौलागढ़ गांव के रहने वाले हैं। वहां इसका जीवन अत्यंत गरीबी में बीता। कुछ समय बाद यह धौलागढ़ से बरई आ गए। यहां शर्मा के जीजा इसे नरोत्तम मिश्रा के पास ले गए जिनके यहां इसने छोटा-मोटा काम किया। बाद में यूपी से इन्होंने एमएससी पास की, जिसपर बाद में काफी विवाद उठा था। नरोत्तम मिश्रा वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री हैं और सरकार की तरफ से प्रवक्ता भी हैं।
नकली मार्कशीट का उठा विवाद
शर्मा की मार्कशीट पर भी विवाद उठ चुका है। इसने यूपी के किसी स्कूल से डिग्री ली लेकिन पुराना रिकार्ड वहां न होने से यह डिग्री फर्जी साबित नहीं हो पाई।
दूसरों को करोड़पति और खुद बने अरबपति
सनक मिजाज शर्मा के बारे में कहा जाता है कि एक वर्ग विशेष की जमकर मदद की। उन्हें करोड़पति बनाया और खुद अरबपति बन गया।
- ये कमाई मिली अब तक
- डीएन शर्मा की अभी तक कमाई 70 लाख और उनके बेटों की कमाई 70 लाख रुपए है। लेकिन उनके पास 5 करोड़ रुपए से ज्यादा के एसेट्स सामने आए हैं।
- 5 कंपनियों में इन्वेस्टमेंट, जिनमें से एक मीडिया कंपनी है।
- कटारा, अयोध्या बाइपास, साकेत नगर में 2-2 करोड़ रुपए के तीन निजी मकान।
- 25 बैंक एकाउंट
- कलियासोत में 3 एकड़ जमीन, सांची के पास सोनारी गांव में 26 एकड़ जमीन।
- 5 लाख कैश