याकूब को फांसी देने वाले सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट को एक धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिसमें 1993 के मुंबई विस्फोट के दोषी याकूब मेमन को दी गई फांसी के बदले के लिए न्यायालय को बम से उड़ाने की बात कही गई है। इस धमकी के बाद से प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया, 'हाल ही में याकूब मेमन को दी फांसी के बाद धमकी भरा यह ई-मेल न्यायालय के आधिकारिक ई-मेल पते पर आया। यह मेल अंग्रेजी में लिखा गया है और इसमें न्यायालय भवन को बम से उड़ाने की बात कही गई है।'

सूत्रों के मुताबिक , यह ई-मेल न्यायालय के आधिकारिक पते पर यानी सुप्रीमकोर्ट एट एनआईसी डॉट इन पर आया है।
सूत्रों ने आगे कहा, 'सर्वोच्च न्यायालय परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह मामला पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर सेल को सौंपा गया है, जो जिला पुलिस के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मेल कहां से भेजा गया है।'

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!