भोपाल। शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों में शैक्षिक गुणवत्ता के विकास के लिये शुरू की गई वन-स्टेप अप योजना का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। योजना में कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से प्रवेश संबंधी कार्यवाही की जा रही है।
राज्य शासन ने सभी जिला कलेक्टर को प्रवेश संबंधी कार्यवाही से अवगत करवाने के निर्देश गत दिवस जारी किए हैं। साथ ही चयनित शिक्षकों की सूची की जानकारी भी माँगी गयी है। योजना में शिक्षकों को भरा जाने वाला आवेदन और बाण्ड का प्रारूप भी जिलों को भेजा गया है। शिक्षकों का आवेदन-पत्र और संस्था द्वारा किये जाने वाले प्रमाणीकरण का प्रारूप भी जिलों को भेजा गया है।