भोपाल। राज्य शासन ने अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण की ऑनलाइन कार्यवाही की तिथि में वृद्धि की है। पूर्व में नवीनीकरण संबंधी प्रकरणों में जिला-स्तर पर निर्धारित तिथि 10 अगस्त तक कार्य पूरा नहीं हो पाया था। शासन ने छात्र-हित को देखते हुए नवीनीकरण के लिये ऑनलाइन प्रविष्टि और अन्य कार्य के लिये अंतिम तिथि 15 सितम्बर नियत की है। शासन के ये निर्देश नवीन मान्यता और नये संकाय की स्वीकृति के लिये लागू नहीं होंगे। उसके लिये निर्धारित समय-सीमा काफी पहले समाप्त हो चुकी है।