भोपाल। व्यापमं घोटाले के कथित मास्टर माइंड पंकज त्रिवेदी ने कहा कि फिलहाल में जेल में हूं, इसलिए कुछ बोल नहीं सकता। एक बार बाहर आ जाउं, फिर खुलकर बात करूंगा। श्री त्रिवेदी के इस बयान के बाद मप्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल हो गई है। याद दिला दें कि व्यापमं घोटाले की आंच मप्र के राजभवन एवं सीएम हाउस तक पहुंच चुकी है।
रक्षा बंधन के मौके पर जेल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें पहुंची मीडिया ने उनसे व्यापमं को लेकर सवाल-जबाव किए। खास बात यह थी कि पिछले रक्षाबंधन की अपेक्षा इस बार पंकज त्रिवेदी काफी खुश नज़र आ रहा था।
पंकज त्रिवेदी ने इस मौके पर कहा कि, सीबीआई देश की सबसे बड़ी और विश्वसनीय जांच एजेंसी है। जिसकी निष्पक्ष जांच पर हमें भरोसा है। त्रिवेदी ने कहा कि न्यायिक हिरासत में होने की वजह से स्वतंत्र रूप बोल नहीं सकता। जेल से बाहर आकर मीडिया से व्यापमं पर खुलकर चर्चा करेगा।
अब राजनैतिक गलियारों में व्यापमं के आला अधिकारी रहे पंकज त्रिवेदी के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। उन्होंने पहली बार मीडिया को बयान दिया है।
उल्लेखनीय है कि पंकज त्रिवेदी व्यापमं का पूर्व परीक्षा नियंत्रक है और उसके इशारे पर ही आरोपी नितिन महिंद्रा रिजल्ट में हेराफेरी करता था। पंकज त्रिवेदी व्यापमं की तमाम परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। फिलहाल आरोपी पंकज त्रिवेदी न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल में बंद है। घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने भी पंकज त्रिवेदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।