उमरिया। शिक्षक संवर्ग में संविलियन व एकमुश्त छठावेतन सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश भर में चलाए जा रहे आजाद रथ की तैयारी के संबंध में शहडोल संभाग के अध्यापकों की बैठक रविवार 23 अगस्त को उमरिया में होगी।
बताया गया है कि यह बैठक उमरिया जिला मुख्यालय में राजीव गांधी स्टेडियम हाल में दोपहर 12 बजे से होगी जिसमें कई प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ आजाद अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल भी मौजूद रहेंगे।
इस संबंध में आजाद अध्यापक संघ के रमेश सोनकर ,संतोष शर्मा विजय तिवारी,राजेन्द्र शुक्ल ,मिथिलेश राय , अरुणेन्द्र प्रताप सिंह, केपी सिंह ,पवन चतुर्वेदी, प्रशांत नामदेव आदि ने शहडोल संभाग के सभी अध्यापक व संविदा शिक्षक संघों के संकुल,ब्लॉक ,जिला एवं संभाग स्तर के पदाधिकारियों व आजाद रथ के संबंध में सुझाव देने वाले आम अध्यापकों को बैठक में शामिल होने का आह्वान किया है।