राधे मां: पढ़िए पुलिस ने क्या पूछा, राधे मां ने क्या बताया

नई दिल्ली। दोपहर के 12 बजकर 56 मिनट बजे थे कि राधे मां अपने चिरपरिचित अंदाज में लाल कपड़ों में, हाथ में त्रिशूल लिए कांदिवली थाने पहुंचीं। कार का दरवाजा खुला तो राधे मां खुद ही उतरीं। राधे मां के उतरते ही महिला पुलिसकर्मियों ने उनको अपने घेरे में ले लिया और उनको लेकर थाने के अंदर चले गए। बैठते ही राधे मां ने पुलिस को बताया कि उनकी तबीयत खराब है, लिहाजा उनसे पूछताछ ना की जाए। पुलिस ने उनकी दलील मान ली, लेकिन कहा कि सिर्फ 15 मिनट की छोटी पूछताछ होगी। निक्की गुप्ता के आरोपों पर भी राधे मां ने जवाब दिए। पंद्रह मिनट में राधे मां से हुए 23 सवाल और जवाब पढ़ें।

पुलिस- एक शख्स है जिसका नाम पीड़िता ने कई बार अपने बयान में लिया है- डैडी। कौन है ये डैडी और इससे आपका क्या रिश्ता है?
राधे मां- डैडी मेरे पति हैं
पुलिस- ये डैडी अब कहां है ?
राधे मां- वो दुबई में रहते हैं और आते-जाते रहते हैं।
पुलिस- वो कितने सालों से दुबई में रहते हैं?
राधे मां- कई सालों से वो दुबई में रहते हैं।
पुलिस- क्या डैडी आपके संपर्क में हैं?
राधे मां- हां
पुलिस- क्या पंजाब में आपका कोई घर है?
राधे मां- हां
पुलिस- पंजाब में आपका घर कहां हैं
राधे मां- खामोश रहीं
पुलिस- क्या आपका अक्सर पंजाब आना-जाना होता है?
राधे मां- हां
पुलिस- पंजाब की ये प्रॉपर्टी किसके नाम है?
राधे मां- खामोश रही
पुलिस- इसके अलावा आपकी प्रॉपर्टी कहां-कहां है?
राधे मां- मुझे जानकारी नहीं है
पुलिस- आपने पीड़िता या उसके परिवार से पैसे की मांग की थी?
राधे मां- मैंने नहीं मांगा, उनसे पूछिए
पुलिस- क्या आपने पीड़िता या उसके परिवार से कॉस्मेटिक्स लिए?
राधे मां- मुझे याद नहीं
पुलिस- पीड़िता या उसके परिवार को कभी कोई चढ़ावा चढाने के लिए कहा?
राधे मां- मैंने कभी नहीं कहा, परिवार वालों से पूछिए
पुलिस- आपकी पासपोर्ट डिटेल्स चाहिए
राधे मां- भेज देंगे
पुलिस- आपके कितने बेटे हैं?
राधे मां- दो
पुलिस- आपके बेटे कहां रहते हैं ? क्या वो आपके साथ रहते हैं ?
राधे मां- मेरे साथ रहते हैं
पुलिस - उनका आपके पास आना-जाना कितनी दफा होता है ?
राधे मां- वो मेरे साथ रहते हैं, उनकी पत्नी भी हमारे साथ रहती हैं
पुलिस- क्या आपके बेटे पीड़िता को जानते हैं ?
राधे मां- नहीं
पुलिस- आपकी बहुएं आपके साथ रहती हैं ?
राधे मां- हां
पुलिस- क्या आपके बजाए आपके बेटे या बहुओं ने कभी पीड़िता या उसके परिवार से कभी किसी तरह की कोई मांग की ?
राधे मां- मुझे नहीं मालूम
पुलिस- क्या आपके बजाए आपकी सेवादार छोटी मां, मौसी मां या टल्ली बाबा ने पीड़िता या उसके परिवार से कभी कोई मांग की !
राधे मां- वो बिना मुझसे पूछे कुछ नहीं करते
पुलिस- आप पीड़िता निक्की गुप्ता या उसके परिवार से नाराज़ क्यों थीं ?
राधे मां- मैं नाराज नहीं थी, लेकिन नकुल गुप्ता परिवार उससे नाराज था और डैडी ने मुझे सुलह कराने को कहा था।
पुलिस- निक्की गुप्ता और उसके पति नकुल गुप्ता के बीच हुए विवाद की जानकारी आपको थी ?
राधे मां- हां मुझे थी, लेकिन ये उनका पारिवारिक मामला था, इसलिए मैंने हस्तक्षेप नहीं किया।
पुलिस- इस विवाद की वजह क्या थी ? क्या इस विवाद की वजह आप थीं ?
राधे मां- मुझे नहीं मालूम, लेकिन गुप्ता परिवार मुझसे बहुत प्रेम करता है। अगर उनको लगा होगा कि मेरा अपमान हुआ है तो शायद वो नाराज हो सकते हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक राधे मां पर दहेज प्रताड़ना के आरोपों की पड़ताल पूरी हो चुकी है, लेकिन फाल्गुनी के आरोपों की जांच अभी बाकी है। फाल्गुनी ने राधे मां पर आरोप लगाए थे कि वो सत्संग के नाम पर अश्लीलता फैलाती हैं। माता की चौकी के नाम पर भक्तों की गोद में बैठती हैं और उनको चूमकर आशीर्वाद देती हैं। राधे मां पर ये भी आरोप है कि वो अपने मकान की उपरी मंजिल पर भक्ति के नाम पर अश्लील हरकतें करती हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!