भोपाल। भाजपा कार्यालय में आयोजित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रथम अधिवेशन का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा। इस मौके पर उन्होंने ओबीसी वर्ग को हर वर्ष मिलने वाले एक-एक पुरस्कार की संख्या बढ़ाकर आठ-आठ कर दी है। निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर सीएम ने कहा कि अगले एक-दो दिन में मूहूर्त देखकर भाजपा निगम मंडलों की घोषणा करेंगी।
नवगठित मोर्चा के प्रथम अधिवेशन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि मप्र के कार्यकर्ता जिस तरह लगन के साथ काम करते हैं, वह अन्य प्रदेशों के पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा को लगातार मिल रही चुनावी जीत इस बात का संकेत हैं कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी तन्मयता और मेहनत के साथ पार्टी की गाइडलाइन पर काम कर रहे हैं।
