भोपाल। अरेरा कॉलोनी में बेटी पर चाकू अड़ाकर डॉ. अखिलेश जैन पर हमला करने वाले बदमाशों में से एक पुलिस हिरासत में आ गया है। उसने खुलासा किया है कि डॉक्टर पर हमला लूट के लिए नहीं बल्कि टैरर टैक्स के लिए किया गया था।
पकड़े गए आरोपी का नाम शिवाजी नगर निवासी धीरज बताया जा रहा है। ये वही है, जो सीसीटीवी कैमरे में कुर्ता पहने नजर आ रहा है। उसने अपने दोनों साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए हैं। हालांकि, पुलिस ने टैरर टैक्स वाली बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है।
याद दिला दें कि तीन बदमाशों ने ई-7 अरेरा कॉलोनी में रहने वाले डॉ. अखिलेश जैन पर बीती शुक्रवार सुबह उस वक्त हमला कर दिया था, जब वे अपनी बेटी को कोचिंग क्लास छोड़ने ले जा रहे थे। हमले के बाद आरोपी उनकी होंडा सिटी कार भी ले भागे, जिसे उन्होंने ई-2 अरेरा कॉलोनी में एक मकान के सामने छोड़ दिया और फरार हो गए।