भोपाल। अंतत: दिल्ली में वही सबकुछ फाइनल होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसकी संभावनाएं भोपाल समाचार ने व्यक्त कीं थीं। मौजूदा केबिनेट से किसी भी मंत्री को हटाया नहीं जाएगा और करीब 8-9 नए मंत्रियों को नियुक्त किया जाएगा।
शुक्रवार देर रात दिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद यह नई तस्वीर सामने आई है। इसके साथ ही उन सारी अटकलों पर भी विराम लग गया है, जिसके तहत अब तक 70 पार हो चुके कुछेक मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाने की बात की जा रही थी। इसी बीच शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार की भी तैयारी तेज हो गई है।
बता दें कि इससे पहले प्रदेश के तीन मंत्रियों, जिसमें गृह मंत्री बालूलाल गौर, लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह और पशुपालन और उद्यानिकी मंत्री कुसुम महदेले को मंत्रिमंडल से ड्राप करने की चर्चाएं तेजी थी। इसके बाद तो बाबूलाल गौर ने पिछले दिनों दिल्ली आकर पार्टी और संघ के कई नेताओं से मुलाकात की थी।
नए मत्रियों में इनके नाम चर्चा में
शिवराज कैबिनेट में किन आठ-नौ नए मंत्रियों को जगह मिलेगी, इसे लेकर हालांकि अभी तक कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पर जो चर्चाएं है, उसके तहत जयभान सिंह पवैया, अर्चना चिटनिस, संजय पाठक, नारायण सिंह कुशवाह, रंजना बघेल, रमेश मैंदोला और रुस्तम सिंह के नाम प्रमुख है।