जी हां, ये 550 या 50 रुपए नहीं बल्कि मात्र 5 रुपए ही है। इसमें आपको भरपेट भोजन मिलेगा और वो भी देसी घी का तड़का लगाकर। ये सरकारी योजना नहीं है बल्कि एक व्यापारी अनूप खन्ना की शुरू किया गया होटल है जिसे नाम दिया गया है 'दादी की रसोई'
खन्ना ने 'दादी की रसोईं' के नाम से एक होटल खोला हा जो शुक्रवार दोपहर 12 बजे से सेक्टर-29 स्थित गंगा कांप्लेक्स में गरीबों को खाने की व्यवस्था कर रहा है। दादी की रसोई में गरीबों को पांच रुपये में देसी घी का तड़का लगी दाल, चावल और अचार मिलेगा। कहा कि आने वाले दिनों में इसमें रोटी, सब्जी जैसे कुछ और सामाग्री शामिल किए जायेंगे।
खन्ना ने बताया की अगर यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य जगहों पर भी इसे खोला जायेगा। खन्ना ने बताया कि उन्होंने इसकी शुरुआत अपनी दादी की आखरी इच्छा से की है। खन्ना ने कहा कि उनकी दादी सरोजनी खन्ना ने उनसे कहा कि अब वह सिर्फ खिचड़ी खाती हैं जिस वजह से उनके ऊपर होने वाला खर्च काफी कम है, इसलिए बचे पैसे से गरीबों को खाना खिलाओ।