लखनऊ। उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने रेप को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार मुलायाम का कहना है कि एक महिला के साथ चार पुरुष रेप कर ही नहीं सकते हैं। उनका मानना है कि ऐसा संभव ही नहीं है।
सपा अध्यक्ष मुलायम का कहना है कि रेप तो एक ही व्यक्ति करता है, लेकिन अन्य तीन लोगों पर रेप का मुकदमा दर्ज हो जाता है। मुलायम ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां देश में सबसे कम रेप होते हैं।
लखनऊ में फ्री रिक्शा स्कीम के कार्यक्रम के दौरान मुलायम ने यह विवादित बयान दिया। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम अखिलेश यादव और अल्पसंख्यक एवं शहरी विकास मंत्री आजम खान भी मौजूद थे।