जबलपुर। शहर में भाजपा और इससे जुड़े संगठनों की दादागिरी के किस्से आए दिन सुनाई देते हैं। कुछ दिनों एक पुलिस अधिकारी सहित 3 पुलिसकर्मियों को इसलिए सस्पेंड कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने नशे में धुत भाजपा नेता की कॉलर पकड़ ली थी। ताजा मामला एक महिला पुलिस अधिकारी का है। वो यातायात के नियम तोड़ रहे VHP नेता का चालान बना रही थी, तभी VHP नेताओं ने अभद्रता की, हंगामा मचाया और बिना चालान भरे गाड़ी लेकर चले गए। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस मामले में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी दवाब में दिखाई दिए। आरोपी VHP नेता के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई।
यह है मामला
रविवार की शाम सदर में यादगार चौराहे पर हेलमेट चेकिंग में पकड़े गए विहिप के धर्म प्रसार युवा शक्ति मंच के प्रांत संयोजक कन्हैया तिवारी को महिला एसआई ऊषा सिंह सोमवंशी ने रोका था। चालान भरना तो दूर तिलमिलाए विहिप नेता ने उल्टे वर्दी पर ही बरसे पड़े। एसआई पर गुस्से का असर नहीं दिखा तो फौरन केंट टीआई को फोन लगाकर चिल्लाने लगे। कहा, आप ने चौराहे में औरत को वसूली के लिए खड़ा कर रखा है।
एसआई ऊषा सिंह उसके तेवरों से नहीं डरी। चालान की कार्रवाई पर अड़ी रहीं। इतनी देर में विहिप नेता के समर्थक हिंदू सेना के योगेश अग्रवाल अपने साथियों के साथ पहुंच गए। सब ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का दवाब बनाया। भीड़ ने पुलिस को घेरा तो इसका फायदा उठाकर नेताजी गाड़ी में साथी के साथ बैठकर निकल गए।
लेडी कॉप
2011 के बैच की ऊषा सिंह सोमवंशी सतना जिले की है। ड्यूटी के दौरान उनके साथ विवाद का पहला मामला है। इससे पहले वे जनवरी में रांझी थाने में पदस्थ थी। दो साल ग्वालियर में पोस्टिंग हुई। दिली तमन्ना पुलिस अधिकारी बनने की थी। इसी वजह से एनसीसी ज्वाइन किया। फैमली के ज्यादातर सदस्य पुलिस या सुरक्षा विभाग में है।
SI अधिकारियों के चक्कर लगाती रही, अफसर सुनने को तैयार नहीं
26 जुलाई की शाम 4 से 4.15 के बीच में विवाद हुआ।
महिला एसआई ने घटना के बाद केंट थाने में टीआई को सूचना दी। लिखित शिकायत दी।
देर रात तक थाने में मामले को लेकर बैठक चली। नेताओं के कई फोन आए।
27 जुलाई को सुबह 9 बजे एसआई थाने पहुंची। शिकायत दर्ज करवाने की बात हुई।
1.30 बजे करीब सीनियर अफसरों को सूचना देने के लिए एसपी दफ्तर पहुंची।
5 बजे करीब एसपी से मुलाकात की मामले का पूरा ब्योरा दिया।
घटना की जांच का जिम्मा एडिशनल एसपी को सौंपा गया। रिपोर्ट रोजनामचे में दर्ज।
टीआई ने फोन किया गाड़ी ले जाओ
मैंने महिला एसआई के अभद्र व्यावहार को लेकर एसपी के पास शिकायत दी है। घटना के बाद खुद टीआई ने फोन किया और मौके से गाड़ी उठाकर ले जाने को कहा। मीडिया में खबर है कि थाने से गाड़ी लेकर भागा। जबकि यादगार चौक पर ही गाड़ी थी। टीआई का मेरे पास फोन आया था।
कन्हैया तिवारी, विहिप नेता
मैंने अपनी बात वरिष्ठ अधिकारियों को बता दी है। उन्होंने उचित जांच का भरोसा दिया है। यह मेरे सम्मान का मामला है।
ऊषा सिंह सोमवंशी, एसआई केंट थाना
महिला एसआई को लगा कि उसे उचित न्याय नहीं मिल रहा है इसलिए वो मुझसे मिलने आई थी। रोजनामचे में उनकी शिकायत दर्ज हो चुकी है। घटना की जांच एडिशनल एसपी को दी गई है। जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।
डॉ.आशीष, एसपी
किसी भी महिला के साथ अभद्रता अक्षम्य है। संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। हमारे किसी कार्यकर्ता ने ऐसा कृत्य किया है तो निश्चित कार्रवाई होगी। 24 घंटे में इस पर निर्णय लिया जाएगा।
गोविंद सेंडे, प्रांत मंत्री विहिप
