सारनी/बैतूल। व्यापमं घोटाले की जांच में जुटी एसटीएफ की टीम ने बुधवार रात सारनी में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सीएचपी हाउस के तकनीकी कर्मचारी मधु नगदे के घर में दबिश दी और उन्हें अपने साथ भोपाल ले गई।
मधु नगदे पर अपने बेटे का मेडिकल में फर्जी तरीके से एडमिशन कराने का आरोप है। इस बीच, कंपनी के मुख्य अभियंता ने मधु नगदे को निलंबित कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम पर कंपनी प्रबंधन खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहा है।
मधु नगदे को एसटीएफ वाले क्यों ले गए, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। मुख्य अभियंता की तरफ से पत्र आया था। जिसके बाद निलंबन किया गया है।
एसके राव, अधीक्षण अभियंता सेवाएं-दो
व्यापमं मामले में मधु नगदे की पहले से जांच चल रही थी, जिसमें उन्हें दोषी करार दिया गया है। एसटीएफ का पत्र आने के बाद बुधवार शाम सात बजे सीएचपी-टू के कर्मचारी को निलंबित किया गया है।
एसके मालवीय, प्रवक्ता ताप विद्युत गृह सारनी