इंदौर। हत्या के मामले में फरार भाजपा नेत्री के बेटे और उसके साथी पर पुलिस ने 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी कोर्ट पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गए थे। उन पर इंजीनियरिंग छात्र गुलशन तेजवानी की हत्या का आरोप है।
डीआईजी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक विजय नगर थाना क्षेत्र में 5 मार्च 2011 में आरोपी रुद्राक्ष उर्फ हैप्पी पिता वेंकटेशलाल अग्रवाल निवासी एलआईजी कॉलोनी व रवि उर्फ आदित्य पिता दिनेश गुर्जर निवासी अक्षयदीप कॉलोनी ने गुलशन तेजवानी की अपहरण कर हत्या कर दी थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
आरोपी 15 जुलाई 2013 को कोर्ट पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। तब उनकी गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। अब पुलिस ने इनाम राशि बढ़ाकर 20-20 हजार कर दी। गौरतलब है आरोपी हैप्पी की मां सरोज अग्रवाल भाजपा नेत्री है। आरोपी कस्टडी से फरार होने के बाद जबलपुर में नकली आरटीओ अफसर बनकर लूट करते हुए पकड़ाए थे। वहां से फर्जी जमानत करवा कर फरार हो गए।